कांगड़ा में समर्थ मेला-2025, एडीएम ने आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया सम्मानित

0
22

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

धर्मशाला। कांगड़ा के मटौर में आयोजित “जिला स्तरीय समर्थ मेला-2025” में एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण और राहत कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीआरएफ, होम गार्ड्स, फायर सर्विसेज, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आपदा मित्र टीमों को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए गए।

इस समर्थ अभियान के तहत आपदा-रोधी भवन मॉडल, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर निर्माण और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। मुख्यातिथि ने स्कूलों और महाविद्यालयों की सक्रिय भागीदारी और विभिन्न एजेंसियों के समन्वय की सराहना की और कहा कि यह मेला आपदा प्रबंधन, शिक्षा संस्थानों और समुदाय के बीच सशक्त समन्वय का उदाहरण है।

इसी दौरान एडीएम ने बताया कि जिला स्तर पर स्कूल और पंचायत तक जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और सुरक्षित भवन निर्माण के लिए पंचायत स्तर के मिस्त्रियों को भूकंपरोधी निर्माण में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय मटौर के प्रिंसिपल संदीप कुमार, प्रो. अजय कुमार और रॉबिन कुमार, डीईओसी समन्वयक, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भी उपस्थित थे।