सैमसंग ने भारतीय युवाओं के लिए ‘ सॉल्व फॉर टुमारो’ का  दूसरा संस्करण किया लॉन्च 

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। सैमसंग इंडिया ने आज से शुरू हुई अपनी राष्ट्रीय शैक्षणिक और इनोवेटिव प्रतियोगिता सैमसंग सॉल्व फॉर टुमारो के दूसरे संस्करण के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के स्टार्ट अप हब और फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर आईआईटी दिल्ली के साथ भागीदारी की है।सॉल्व सॉल्व टुमारो के साथसैमसंग का लक्ष्य देश के युवाओं के बीच इनोवेटिव सोच और समस्या का समाधान करने वाली संस्कृति का विकास करना है।सैमसंग सॉल्व फॉर टुमारो के दूसरे संस्करण का उद्घाटन श्री अल्केश कुमार शर्मासचिवमिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और श्री जोंगबम पार्कप्रेसिडेंट और सीईओसैमसंग साउथ वेस्ट एशिया ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया।

 भारत के सबसे बडे इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ब्रांड का प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम इनोवेटिव समाधानों की शक्ति और जीवन को बदलने की उनकी क्षमता को पहचानता है, एक मजबूत सामाजिक प्रभाव डालता है और सैमसग के पॉवरिंग डिजिटल इंडिया को और मजबूत करता है।2022 में आयोजित सैमसंग सॉल्व फॉर टुमारो के पहले संस्‍करण में पूरे देश से 18,000 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया था।पहले संस्‍करण के शीर्ष तीन विजेता टीम में से दो ने अपनी कंपनी शुरू कर ली है जबकि एक ऐसा करने की प्रक्रिया में है।इस साल, भारत में 16 से 22 वर्ष का कोई भी युवा अपने इन्‍नोवेटिव टेक-इनेबल्‍ड आइडिया को भेजकर कार्यक्रम में भाग ले सकता है, जो लोगों के जीवन को बदलेगा।आइडिया एजुकेशन एंड लर्निंगएनवायरमेंट एंडस स्टैनेबिलिटीहेल्थ एंड वेलनेस और डायवर्सिटी एंड इनक्लूजन विषयों पर आधारित होने चाहिए।प्रतिभागी 04 अप्रैल 2023 से 31 मई, 2023 की शाम पांच बजे तक सैमसंग सॉल्व फॉर टुमारो के लिए कंपनी की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।शीर्ष तीन टीमें अपने आइडिया को मूर्त रूप देने के लिए 1.5 करोड रुपए की राशि जीतेंगी जबकि शीर्ष 30 और शीर्ष 10 में पहुंचने वाले अन्‍य प्रतिभागियों को कार्यक्रम  के विभिन्‍न चरणों में पुरस्‍कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़े:-बेटियों को सम्पत्ति में मिलेगा समान अधिकार, भू-जोत अधिकतम सीमा अधिनियम में संशोधन विधेयक पारित

शीर्ष 30 टीमों (व्‍यक्तिगतऔर 3 सदस्‍यों वाली टीम) को सैमसंग के भागीदार- इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, दिल्‍ली के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्‍नोलॉजी ट्रांसफर और स्‍टार्ट अप हब द्वारा आईआईटी दिल्‍ली में एक आवासीय बूट कैम्‍प में प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों को अपने आइडिया को और बेहतर बनाने मे मदद मिलेगी।इन टीमों को सैमसंग इंडिया ऑफिस, उसके आर एंड डी सेंटर्स, डिजाइन सेंटर, और बेंगलुरु में सैमसंग ओपेरा हाउस का दौरा करने का भी अवसर मिलेगा, जहां वे युवा सैमसंग कर्मचारियों और शोधकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे।शीर्ष 10 टीमों को फाइनल राउंड से पहले अपने प्रोटोटाइम को और बेहतर बनाने के लिए प्रत्‍येक को 100,000 रुपए की अतिरिक्‍त मदद हासिल होगी।इनका युवा सैमसंग कर्मचारियों द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा जो उन्‍हें टेक, डिजाइन, मार्केटिंग और पॉलिसी जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों में मदद करेंगे।

जोंगबम पार्कप्रेसिडेंट और सीईओसैमसंग साउथ वेस्ट एशिया ने कहा, सैमसंग मेंहम परिवर्तनकारी विचारों और टेक्नोलॉजीज के साथ दुनिया को प्रेरित करते हैं और भविष्य को आकार देते हैं।हमारा काम अगली पीढ़ी के इन्नोवेटर्स और चेंजमेकर्स को आगे लाना है। एमईआईटीवाई के सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने कहाभारत सरकार का दृष्टिकोण देश में नवाचार और उद्यमिता के एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना हैऔर युवा इसके केंद्र में हैं। उन्हें ऐसे समर्थन और सलाह की आवश्यकता है जो उनके विचारों को वास्तविकता में बदलने में मदद कर सकता है