जिंदगी से जंग लड़ रहा जोगिंदर नगर के बनाड़ गांव का संजय,सभी से आर्थिक मदद की लगाई गुहार

Sanjay of Banad village of Joginder Nagar is fighting a war with life, appealed to everyone for financial help

0
3

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

जोगिंदर नगर । बनाड़ गांव का संजय जिंदगी से जंग लड़ रहा है। संजय पिछले 2 सालों से किडनी की बीमारी से परेशान है और अब उसका इलाज नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। संजय गरीब परिवार से संबंध रखता है और जिंदगी से जंग लड़ रहा है।

 

संजय के पिता मंगतराम का कहना है कि परिवार में सिर्फ उनका बेटा ही कमाने वाला है। वे और उनकी पत्नी बूढ़े हो चुके हैं और उसकी बीमारी के कारण अब परिवार का गुजारा बहुत मुश्किल हो गया है । संजय के पिता ने सभी से अपील है कि चाहे एक रुपए की ही सही सभी उसकी मदद करें ।

 

क्योंकि अगर सब मिलकर संजय की सहायता करें तो उसकी जिंदगी बच सकती है । संजय की सहायता करने के लिए सभी उनके पंजाब नेशनल बैंक के एकाउंट न.या फिर गूगल न.पर आर्थिक मदद भेज सकते हैं।
A/C Holder Name
Sanjay Kumar
Punjab National Bank
0243000100279909
IFSC cod No PUNB 0024300
Google Pay Holder (Brother-in-Law) Sh.Dagi Ram
Google pay9857344007