ऊना: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज शनिवार को नगर परिषद संतोषगढ़ में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 120 लाभार्थियों को लगभग 2.22 करोड़ रुपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किए. इसके उपरांत सतपाल सिंह सत्ती ने नगर परिषद संतोषगढ़ के विभिन्न वार्डों में 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पांच गलियों का शिलान्यास किया.
इस असवर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्णय लिया है कि वर्ष 2022 तक देश के हर व्यक्ति के पास अपना आवास होगा. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत पूर्व में लाभार्थी को 1.65 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 1.85 लाख रुपये कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आवास योजना के लाभार्थी को आर्थिक सहायता तीन किश्तों में उपलब्ध करवाई जाती है.
सत्ती ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान नगर परिषद संतोषगढ़ में 201 लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं जिनमें से 104 मामलों में आवास निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का ध्येय है कि प्रत्येक परिवार के पास अपना गैस कनैक्शन, हर घर को नल तथा शौचालय की सुविधा हो और वर्ष 2022 तक प्रत्येक परिवार में इन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो.
उन्होंने कहा कि 95 लाख रुपये की लागत से शीघ्र ही संतोषगढ़ से मैहतपुर वाया छतरपुर डाढा, रायपुर सहोड़ा सड़क की मैटलिंग का कार्य शुरु किया जाएगा. सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ऊना विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी है. इन योजनाओं में 4 करोड़ रुपए की लागत से सीएचसी बसदेहड़ा के भवन, 8.55 करोड़ रुपये से आईटीआई मैहतपुर और संतोषगढ़ में 62 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय पशु चिकित्सालय के निर्माण कार्य शामिल हैं. इसके अलावा ऊना उपमंडल में सड़कों के रख-रखाव तथा अपग्रेडेशन पर लगभग 40 करोड़ रूपए व्यय किए जा रहे हैं.
इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने गलियों का निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए सतपाल सिंह सत्ती का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा निर्मला देवी, उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा व समस्त पार्षद, मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, भाजपा शहरी इकाई के प्रधान सुभाष सैणी, मीडिया प्रभारी चंदन कौशल, संतोषगढ़ के कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार व जेई एमके शर्मा व वरुण ठाकुर, शमली राणा सहित अन्य उपस्थित रहे.