प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत ग्राम पंचायतों में संतृप्ति अभियान, 2.7 लाख शिविरों का आयोजन

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) की 11वीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्र सरकार ने देशभर में व्यापक संतृप्ति अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत देश की 2.7 लाख ग्राम पंचायतों में से प्रत्येक में कम से कम एक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा, जहां पात्र नागरिक बैंक खाता खोलने, जन सुरक्षा योजनाओं के तहत नामांकन करने तथा केवाईसी और अन्य विवरणों को अपडेट कराने जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

इस दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान 30 सितंबर 2025 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि शुरुआती रिपोर्टें उत्साहजनक हैं और लोगों की भागीदारी उल्लेखनीय रही है। मंत्री ने सभी पात्र लाभार्थियों से इस अभियान का पूरा लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रयास का उद्देश्य वित्तीय सेवाओं को आम नागरिकों के दरवाजे तक पहुंचाना है। उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों, बीमा कंपनियों और राज्य सरकारों के सहयोग से भारत एक अधिक वित्तीय रूप से समावेशी समाज की ओर अग्रसर है।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पीएमजेडीवाई को वित्तीय समावेशन की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल बताते हुए कहा कि यह योजना केवल मिशन मोड में शासन का उदाहरण नहीं, बल्कि इस बात का प्रमाण है कि यदि सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध हो, तो उल्लेखनीय परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।