आदर्श हिमाचल ब्यूरों
ठियोग। पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय, ठियोग में उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, पाठ्यक्रम गतिविधियों और विद्यार्थियों की सर्वांगीण प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने विद्यालय के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रयासों की सराहना की और आवश्यक संसाधनों व सुविधाओं को और बेहतर करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और युवा संसद प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस दौरान बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, राष्ट्रीय राजमार्ग से विद्यालय को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग को पक्का करने का कार्य शुरू कर दिया गया है, और साथ ही परिसर में शुद्ध पेयजल व्यवस्था के लिए आरओ प्रणाली लगाई जाएगी। अनधिकृत पार्किंग पर रोक लगाकर विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को नियमित चिकित्सा शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए तथा आवारा कुत्तों के टीकाकरण का भी निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, बिजली बोर्ड को विद्यालय में सौर ऊर्जा पैनल लगाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश भी दिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पंकज शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल, उप-प्राचार्य संगीता शौनिक समेत अन्य सदस्य भी मौजूद थे।