स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हुआ स्कूल के कमरों का निर्माण 

0
5
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
हमीरपुर। राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहरली तहसील बिझड़ी जिला हमीरपुर में  स्थानीय  ग्रामीणों के सहयोग से बिकास में जन सहयोग कार्यक्रम के अन्तर्गत  बनाये गए नए कमरे और बरामदे का उद्घाटन  दानबीर और उद्योगपति  अमी  चन्द धीमान ने किया।
School rooms constructed local villagers

लगभग 3 . 5 लाख रूपये की लागत से बने इस नए परिशर के निर्माण के लिए  अमी  चन्द धीमान ने अपनी नेक कमाई से 70, 000 रूपये दान किये हैं । स्थानीय निबासियों का कहना है की स्कूल में ढांचगत  बिकास के लिए बह और धन इकठा करेंगे  ताकि बच्चों को पढाई के बेहतरीन अबसर मिल सकें।