कुल्लू: जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल जिला कुल्लू में चित्र कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाई गई चित्र कला का प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर हेलेना रोरीक आर्ट अकादेमी नग्गर से पधारे हुए सोवियत रूस की खुदराशिवा मीरा एवं गोवा से पृथ्वी नाथ विशेष रूप से अतिथि कलाकारों ने बच्चों द्वारा बनाई गई चित्र कला का निरक्षण किया गया उन्होंने बच्चों के कार्य की प्रशंसा की तथा उन्हें भविष्य का महान कलाकार कहा।
ये दोनों रोरीक आर्ट अकेडमी से जुड़े कलाकार है। इस अवसर पर अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रेरणा प्राप्त की रूस से पधारी खुदराशिवा मीरा ने +2 की छात्रा कुमारी सरीन को वर्ष का उत्कृष्ट कलाकार के रूप में सम्मानित किया। नवम कक्षा के छात्र हंसराज जोशी को पुरष श्रेणी में सर्वोतम कलाकार के रूप में पुरस्कृत किया गया। गत दिनों नग्गर में आयोजित चित्र कला प्रीतियोगिता में सोनाक्षी राणा ग्यारहवी कक्षा की छात्रा व हंसराज जोशी को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया। बच्चों की प्रेरणा स्त्रोत रही कला शिक्षिका श्रीमती पोमि तरेल के प्रयासों से बच्चे चित्र कला की नई नई विधाए सीख रहे है पोमि तरेल स्वयं भी एक अच्छी कलाकार है उन्होंने विद्यालय में कई चित्रों का निर्माण किया है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार जी ने रोरीक अकेडेमी से आए कलाकारों का स्वागत किया तथा बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों की सराहना की।