आदर्श हिमाचल ब्यूरों
भोरंज। उपमंडल भोरंज के गांव सैऊ में एक रिहायशी मकान के अचानक ढह जाने से एक परिवार बेघर हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम शशिपाल शर्मा और तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान एसडीएम ने प्रभावित परिवार को आर्थिक राहत राशि प्रदान की और परिवार की स्थिति को देखते हुए तरपाल और किचन सेट भी उपलब्ध करवाया। इसी के साथ एसडीएम ने कहा कि प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।