जिला स्तरीय आनी मेला की बैठक गुरुबार को एसडीएम नरेश वर्मा करेंगे बैठक की अध्यक्षता

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी । उपमंडल मुख्यालय आनी में आगामी 8 मई से 11 मई तक मनाये जाने बाले चार दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेला के आयोजन से सम्बन्धित मेला कमेटी की प्रथम बैठक गुरुबार को एसडीएम सभागार आनी में आयोजित की जायेगी। नगर पंचायत आनी के सचिव हरि शर्मा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नरेश वर्मा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आनी मेला नगर पंचायत द्वारा सरकार व उपायुक्त कुल्लू के दिशा निर्देशा अनुसार स्थानीय प्रशासन, सभी बिभागाध्यक्षों, गैर सरकारी सदस्यों. स्थानीय व्यापार मंडल तथा पंचायतीराज प्रतिनिधियों के सहयोग से मनाया जाएगा।
जिसके बेहतर आयोजन के लिए बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी और मेला संचालन के लिए विभिन्न समितियों व उप समितियों का गठन किया जायेगा। सचिव हरि शर्मा ने बताया कि बैठक में मेला कमेटी  की आय के लिए सभी बिभागाध्यक्षों.स्थानीय व्यापार मंडल. पार्टी पदाधिकारी व सदस्यों. गैर सरकारी सदस्यों.तथा पंचायती राज प्रतिनिधियों को मेले की रसीद बुकें बितरित की जाएंगी।उन्होंने बताया कि क्षेत्र के आराध्य गढपति देवता शमशरी  महादेव.पनेवी नाग.देहुरी नाग. ब्युन्गली नाग तथा कुलक्षेत्र महाराज के पावन सानिध्य में हर वर्ष मनाया जाने बाला आनी मेला इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
Ads