कल तक प्रदेश में मौसम रहेगा खराब, 12 फरवरी से खिलेगी धूप
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश में बीते 24 घंटो में मौसम ने करवट बदली है। जिससे लाहुल स्पीति, किनौर, कुल्लू के ऊंचाई वाले हिस्सो में बर्फबारी व मध्यवर्ती इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। राजधानी शिमला में रुक रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश में कल तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। 12 फरवरी से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
यह भी पढ़े:- हमीरपुर में जागरुकता कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को दी गई जी-20 शिखर सम्मेलन की जानकारी
मौसम केंद्र शिमला के विज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में लाहौल स्पीति, किन्नौर व कुल्लू की चोटियों में बर्फबारी हुई है। लाहौल स्पीति के कोकसर में 41सेंटीमीटर, किलोंग में 23 सेंटीमीटर व कोठी में 35 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में 12 फरवरी 16 फरवरी तक मौसम साफ बना रहेगा। उन्होंने बताया कि शिमला व किनौर में पिछले वर्षो की तुलना मे कम बर्फबारी हुई है। बारिश पिछली तुलना में माइनस 16 प्रतिशत कम है।