आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, चौड़ा मैदान, शिमला (कोटशेरा) में आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय बैडमिंटन चैंपियनशिप का दूसरा दिन जबरदस्त रोमांच, कड़े संघर्ष और अप्रत्याशित परिणामों के नाम रहा। प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश की जंग को और रोचक बना दिया और तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 44 महाविद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इन प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों के बेहतरीन फुटवर्क, दमदार स्मैश और संघर्षपूर्ण खेल का भरपूर आनंद लिया और दिन की शुरुआत पी.जी. सेंटर शिमला और गवर्नमेंट कॉलेज रेय के मुकाबले से हुई, जिसमें पी.जी. सेंटर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की और वहीं डीएवी कॉलेज बनीखेत ने बड़ा उलटफेर करते हुए राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर को सीधे गेमों में 3-0 से हराकर चौंका दिया। राजकीय महाविद्यालय संजौली और पांवटा साहिब के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में संजौली ने 3-2 से कठिन जीत हासिल की। गोविंद बल्लभ पंत मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर ने राजकीय महाविद्यालय सलूनी (चंबा) को 3-0 से पराजित किया, जबकि राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर ने संस्कृत कॉलेज शिमला को सीधे सेटों में हराया।
इसी तरह मेजबान टीम राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, शिमला ने राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के खिलाफ एकतरफा मुकाबला खेलते हुए 3-0 से शानदार जीत दर्ज की है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के तीसरे एवं अंतिम दिन, 17 अक्टूबर को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, समापन समारोह के मुख्य अतिथि ए.पी.एम.सी. (शिमला एवं किनौर) के चेयरमैन देवानंद वर्मा होंगे। यह प्रतियोगिता अब अपने यह निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है और सभी की नजरें अब खिताबी भिड़ंत पर टिकी हैं।