आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी: मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के व्यय लेखा संबंधी रजिस्टर की जांच एवं शैडो रजिस्टर से मिलान का कार्य गुरुवार को मंडी में उपायुक्त कार्यालय सभागार में किया गया। इस दौरान मंडी संसदीय क्षेत्र में चुनावी व्यय की निगरानी एवं निरीक्षण के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अधिकारी विमल कुमार मीणा काजा से वर्चुअल माध्यम से निरीक्षण बैठक में जुड़े और सभागार में उपस्थित सभी सहायक व्यय पर्यवेक्षकों का मार्गदर्शन किया।
इस मौके 6 उम्मीदवारों में से 3 उम्मीदवारों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, उनके चुनावी व्यय दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया। जबकि तीन उम्मीदवार हिमाचल जनक्रांति पार्टी के मुंशी राम ठाकुर, आजाद उम्मीदवार अनिल कुमार और सुभाष मोहन स्नेही स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधि इस मौके उपस्थित नहीं हुए, जिस कारण उनके लेखा संबंधी रजिस्टर की जांच नहीं की जा सकी।इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित किया गया है।
चुनावी खर्चे को व्यय रजिस्टर में सही तरीके से लिखें
केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक ने सभी उम्मीदवारों, उनके प्रतिनिधियों को चुनाव प्रचार-प्रसार व अन्य चुनावी गतिविधियों के संबंध में हुए खर्च के ब्योरे को रजिस्टर में सही तरीके से दर्ज करने के निर्देश दिए और व्यय रजिस्टर को अद्यतन रखने को कहा। निर्देश दिए कि सभी चुनावी प्रचार गतिविधियों के खर्च का उचित विवरण अपने व्यय रजिस्टर में लिखें।
विमल कुमार मीणा ने बताया कि इसके उपरांत उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टरों का तीसरा व अंतिम निरीक्षण 28 अक्तूबर को किया जाएगा