ऊना की इसपुर सहकारी सभा में गोलमाल का आरोपी सचिव गिरफ्तार, किया है 1.63 करोड़ का गबन 

0
4
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। ऊना जिले ईसपुर गांव की सहकारी सभा में हुए करोड़ों के गोलमाल में विजिलेंस ऊना ने आरोपी सचिव शाम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार देर शाम को विजिलेंस ऊना और एसआईयू शिमला की संयुक्त टीमों ने ईसपुर में तीन जगह दबिश दी थी। सहकारी सभा के आरोपी सचिव के घर और उसके फार्म हाउस समेत एक अन्य ठिकाने पर भी छापा मारा गया। देर रात तक चली कार्रवाई के बाद आरोपी सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस एएसपी ऊना सागर चंद्र शर्मा की अगुवाई में दबिश दी गई। आरोपी पर सोसाइटी से 60 लाख, 80 लाख, 95 लाख जैसे भारी-भरकम लोन अपने पिता, पत्नी, भतीजा, चाचा, स्वयं और दोस्तों के नाम से निकालकर सोसायटी के खाताधारकों के पैसे का गबन का आरोप है।

यह भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/system-will-be-developed-for-farmers-certification-kanwar/

एएसपी विजिलेंस सागर चंद्र ने बताया कि ईसपुर कृषि सेवा कोऑपरेटिव सोसायटी में हुए घोटाले में विजिलेंस ऊना में सचिव तथा प्रबंधक कमेटी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। जांच का जिम्मा एसआईयू विजिलेंस शिमला को सौंपा गया है। ऊना विजिलेंस भी सहयोग करेगी। एसआईयू के डीएसपी वरुण कुमार व इंस्पेक्टर मनोज कुमार की अगुवाई में टीम ऊना में मौजूद थी। गुरुवार रात को विजिलेंस ऊना और एसआईयू की तीन संयुक्त टीमों ने आरोपी के गांव ईसपुर स्थित घर, फार्म हाउस एवं उसके एक नजदीकी के घर पर छापा मारा था। एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि विजिलेंस ने ईसपुर सोसायटी के कार्यालय से रिकॉर्ड भी जब्त किया है। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। यहां से उसे सात दिन की पुलिस रिमांड मिली है।