युवा संसद प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए हुआ संजौली महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवी मृनाल का चयन

0
3

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। जिला शिमला  में 30 दिसंबर को आयोजित की गई जिला स्तरीय ‘युवा संसद प्रतियोगिता  में संजौली महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवी मृनाल का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया है। मृनाल इस प्रतियोगिता में  पूरे शिमला जिला का प्रतिनिधित्व करेगी।  जिला स्तर पर आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में शिमला जिला के 7  कालेज के छात्रों ने भाग लिया था । सभी प्रतिभागियों में से मृनाल ने पूरे जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है ।

इस उपलब्धि पर संजौली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्रभान मेहता ने मृनाल और एनएसएस की पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीनाक्षी शर्मा और विकास नाथन ने भी मृनाल को शाबाशी दी।
इस पर स्पष्ट करते हुए महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के अध्यक्ष भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि ‘युवा संसद’ हर वर्ष केंद्र सरकार के युवा एवं खेल मामलों के मंत्रालय द्वारा स्कूलों व कालेजों में आयोजित की जाती है । इसमें युवा एवं छात्र देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हैं।