आदर्श हिमाचल ब्यूरों
संजौली। संजौली महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की ओर से विद्यार्थियों के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. भारती भागड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि डॉ. अक्षय आज़ाद ने ज्ञानसाधक के रूप में संगोष्ठी में मुख्य व्याख्यान प्रस्तुत किया।
इस दौरान डॉ. आज़ाद ने अपने संबोधन में सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की और उन्होंने युवाओं को इसके सतर्क उपयोग की सलाह देते हुए कहा कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया जितना उपयोगी है, उतना ही भ्रामक भी हो सकता है यदि उसका विवेकपूर्ण उपयोग न किया जाए। इस संगोष्ठी के दौरान समाजशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं दिव्य कश्यप, रिया, निकिता, अक्षिता और भव्या शर्मा ने भी विषय से जुड़े अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में विभाग के शिक्षकगण डॉ. मोना शर्मा, डॉ. विनोद शर्मा, प्रो. प्रशांत ठाकुर तथा डॉ. रविंदर कुमार भी उपस्थित रहे। इस संगोष्ठी का समापन प्रो. प्रशांत ठाकुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जिसमें उन्होंने प्राचार्या समेत सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।