अरविंद केजरीवाल का सनसनीखेज दावा, जैन के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी तैयारी कर रही केंद्र सरकार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सनसनीखेज दावा किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद अब केंद्र सरकार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।

 

उन्होंने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से उन्हें यह जानकारी मिली है कि सरकार की ओर से एजेंसियों को इन पर जल्द से जल्द फर्जी केस दायर करने के निर्देश जारी किए गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया देश भर में शिक्षा क्रांति के नायक के रूप में जाने जाते हैं उन्होंने दिल्ली के बच्चों और उनके अभिभावकों से सवाल पूछा कि वह बताएं, क्या वे मानते हैं कि मनीष सिसोदिया भ्रष्ट हैं।

 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे राजनीति करना नहीं जानते, लेकिन तमाम लोग यह बात कर रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को हार नजर आ रही है। ऐसे में बीजेपी इस तरह के कदम उठा रही है। अरविंद केजरीवाल ने तंजिया अंदाज में कहा कि उनकी प्रधानमंत्री से गुजारिश है कि वह आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्रियों को एक-एक कर नहीं, बल्कि एक साथ गिरफ्तार करवा लें क्योंकि इससे विकास की रफ्तार धीमी पड़ती है।

 

साथ ही अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार पहले भी आम आदमी पार्टी के नेताओं की जांच करवा चुकी है, लेकिन उस समय भी सरकार को कुछ नहीं मिला था। अरविंद केजरीवाल ने तंज करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का हर नेता पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ईमानदारी का सर्टिफिकेट ले चुका है और अगर इस बार भी सरकार जांच करना चाहती है, तो आम आदमी पार्टी का हर नेता इमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर ही बाहर निकलेगा।