आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जिला शिमला के कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिरूद्द सिंह के साथ पुलिस कांस्टेबल के दुर्व्यवहार वाले मामले को जांच के लिए सरकार के पास भेज दिया गया है, साथ ही विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को भी इस मामले को भेजा गया है। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने जानकारी ने कहा कि उनको पिछले कल विधायक ने शिकायत पत्र सौंपा था।
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि चुने हुए जन प्रतिनिधियों के साथ इस तरह के व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विधायक के अनुसार जब वे चंडीगढ़ से अपने घर की तरफ लौट रहे थे तो शिमला के पुराने बस अड्डे के पास पुलिस कांस्टेबल ने उनके सथ दुव्यहार किया। घतना ही नहीं उसने वहां आसपास खड़े कई लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया। जब एमएलए ने कहा वे कुसुम्पटी निवार्चन क्षेत्र से विधायक हैं तो कांस्टेबल ने कहा कि उसने बहुत से मंत्री, विधायक और मुख्यमंत्री देखे हैं। उन्होंनेकहा कि पुलिस का काम लोगों की सुरक्षा करना है न कि उन पर वर्दी का रोब झाड़ना। इस मामले को विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है जबकि एमएलए ने उक्त कांस्टेबल की शिकायत प्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया और एसपी शिमला को भी कर दी है।











