आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी( सराज)।शुक्रवार को कांग्रेस नेता एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव जगदीश रेड्डी ने सराज विधानसभा के तहत आने वाले नागरिक चिकित्सालय बगस्याड का निरीक्षण किया,इस मौके पर स्थानीय कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान जगदीश रेड्डी ने स्वास्थ्य सुविधाओं, ओ पी डी और कर्मचारियों की उपलब्धता का उचित ब्यौरा लिया और साथ ही अस्पताल में दाखिल मरीजों का कुशलक्षेम जाना।
प्रदेश कांग्रेस सचिव जगदीश रेड्डी का कहना है कि वर्तमान सुखविंदर सिंह सुखू जी की सरकार आम जनमानस को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।











