शिमला : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कल्याण निर्देशालय द्वारा बुजुर्गो के सम्मान हेतु मनाए जा रहे सेवा सप्ताह की कड़ी में दिनांक सोमवार को वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया. जिसमें हर पंचायत में 90 वर्ष से अधिक बुजुर्ग लोगों अथवा पंचायत के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का समान करके उनके हाथों वृक्षारोपण किया गया.
बता दें कि तहसील कल्याण अधिकारी चुराह अक्षय कुमार द्वारा बताया गया कि इस अभियान का मकसद अपने घर में मौजूद बुजुर्गों का सम्मान करना तथा उन्हें यह एहसास दिलाना है. समाज में आज भी उनकी अहम भूमिका है तथा उनका बुढ़ापा उनकी महता काम नहीं करता. उनके इतने वर्षों का अनुभव खजाने से कम नहीं है जो अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्वरूप है. उनके जीवन की हर स्थिति में हमेशा मार्गदर्शन करता रहेगा. इसके तहत चुराह की समस्त पंचायतों में 90 से लेकर 100 वर्ष से भी अधिक बुजुर्गों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया गया.