SFD ने ग्लेन नेचर ट्रेल के रखरखाव के लिए दिया ज्ञापन

SFD gave memorandum to Municipal Commissioner and Forest Divisional Officer, Shimla for the maintenance of Glen Nature Trail.

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। विकासार्थ विद्यार्थी(SFD), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का एक प्रकल्प है जो पर्यावरण संबंधी जिसमे जल, जंगल, ज़मीन, जानवर, जन जैसे विषय हैं पर कार्य करती है।SFD ने पूरे भारत में 1 करोड़ पौधारोपण करने का लक्ष्य लिया था व हर वर्ष पौधारोपण का अभियान लेती है। इसके साथ ही इन पौधों के रख रखाव के लिए भी कार्य करती है। इसके साथ ही SFD पर्यावरण से संबंधी विभिन्न विषयों पर कार्य करती आ रही है।

जिला SFD संयोजक अंकित शर्मा ने कहा कि अपने “प्रकृति की ओर” अभियान के तहत SFD ने पूरे हिमाचल में ऐसे प्राकृतिक स्थानों व संस्थानों को गोद लेने का निर्णय लिया है जो कि अपना प्राकृतिक सौंदर्य खोते जा रहे हैं व गंदगी के ढेर बने हुए हैं।

ऐसे ही SFD शिमला ने ग्लेन नेचर ट्रेक को गोद लेकर वहां सफ़ाई अभियान किया।ग्लेन नेचर ट्रेक जो कि प्रकृति की गोद में है वो कूड़े के ढेर से भरा पड़ा है व नशे का अड्डा बना हुआ है जहां से सफ़ाई के दौरान दर्जनों शराब की बोतलें प्राप्त हुई।

 

इसी के साथ होटल पीटर हॉफ के गंदे पानी(सीवरेज) का रिसाव इसी ट्रेल में किया जा रहा है जिससे कि इस ट्रेल में आने वाला पर्यटक निराशा से अधिक यहां और कुछ अनुभव नहीं कर सकता। 10 जनवरी 2023 को SFD शिमला के प्रतिनिधिमंडल ने ग्लेन नेचर ट्रेल से संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर नगरपालिका आयुक्त व वन मंडलाधिकारी शिमला को ज्ञापन दिया।

इसमें ट्रेल को नशे का अड्डा बनाने वालों पर शिकंजा कसने की अपील के साथ साथ सीवरेज लीकेज को ठीक करने की, विजीटर्स का रिकॉर्ड रखने व सफ़ाई का ध्यान रखने की मांगे रखी