SFI ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी सशक्तिकरण पर रखा एक सेमिनार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। SFI Sanjauli इकाई की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर नारी सशक्तिकरण पर एक सेमिनार कराया गया । जिसमे मुख्य वक्ता शिमला जिला के अध्यक्ष कॉमरेड अखिल मांटा थे । इस सेमिनार के माध्यम से महाविद्यालय मे पड़ने वाली छात्राओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं के साथ घटित हो रही घटनाओं के बारे में रूबरू कराया । साथ ही महिला आंदोलन की अहमियत, इतिहास और महिला सशक्तिकरण पर अध्यक्ष द्वारा छात्राओं के बीच बात रखी गई ।
सेमिनार के माध्यम से छात्राओं को उन सभी घटनाओं के बारे मे बताया गया जो पिछले कुछ समय मे महिलाओं के साथ हुई । जिसमे हमने देखा की मणिपुर मे किस प्रकार से दो महिलाओं को सड़क पर नग्न घुमाया गया , दिल्ली मे किस प्रकार महिला को गाड़ी से बांधकर 17 कि ० मि ० तक घसीटा गया , महिला जो कुश्ती की खिलाड़ी थी उनको किस प्रकार से शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा । साथ ही छात्राओं को आने वाले समय मे इस महिला आंदोलन के साथ जुड़ने की अहमियत के बारे मे समझाया गया ।
Ads