आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। SFI Sanjauli इकाई की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर नारी सशक्तिकरण पर एक सेमिनार कराया गया । जिसमे मुख्य वक्ता शिमला जिला के अध्यक्ष कॉमरेड अखिल मांटा थे । इस सेमिनार के माध्यम से महाविद्यालय मे पड़ने वाली छात्राओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं के साथ घटित हो रही घटनाओं के बारे में रूबरू कराया । साथ ही महिला आंदोलन की अहमियत, इतिहास और महिला सशक्तिकरण पर अध्यक्ष द्वारा छात्राओं के बीच बात रखी गई ।
सेमिनार के माध्यम से छात्राओं को उन सभी घटनाओं के बारे मे बताया गया जो पिछले कुछ समय मे महिलाओं के साथ हुई । जिसमे हमने देखा की मणिपुर मे किस प्रकार से दो महिलाओं को सड़क पर नग्न घुमाया गया , दिल्ली मे किस प्रकार महिला को गाड़ी से बांधकर 17 कि ० मि ० तक घसीटा गया , महिला जो कुश्ती की खिलाड़ी थी उनको किस प्रकार से शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा । साथ ही छात्राओं को आने वाले समय मे इस महिला आंदोलन के साथ जुड़ने की अहमियत के बारे मे समझाया गया ।