SFJ चीफ़ पन्नू की मुख्यमंत्री जयराम को धमकी, मोहाली जैसा ग्रेनेड हमले हिमाचल में होने की दी चेतावनी

0
3

शिमला: प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला की विधानसभा भवन पर सिख फॉर जस्टिस के झंडे लगाने के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम एसएसजे प्रमुख गुर पतवंत सिंह पन्नू का धमकी ऑडियो सामने आया है।

ऑडियो मैसेज के जरिए पन्नू ने मुख्यमंत्री दयाराम को धमकी देते हुए कहा कि मोहाली पुलिस स्टेशन में हुआ ग्रेनेड हमला हिमाचल में भी हो सकता है। इसके अलावा पन्नू ने धर्मशाला विधानसभा भवन पर सिख फॉर जस्टिस के झंडे लगाने का भी ज़िक्र किया। इसके अलावा पन्नू ने जून में प्रदेश में खालिस्तान के समर्थन में रेफरेंडम कराने की भी बात कही और कहा कि CM ठाकुर इसको रोकने का प्रयास ना करें।

अभी तक प्रदेश सरकार उन आज्ञा तत्वों को पकड़ने में भी सहन नहीं हुई है जिन्होंने प्रदेश की दूसरी राजधानी की विधानसभा भवन पर एसएफजे के झंडे टांगने की हिमाकत की। और अब पन्नू का ये ऑडियो सामने आया है।