आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शाहपुर। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने धारकंडी क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से किए वादे को पूरा करते हुए एचआरटीसी बस में ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ घेरा से करेरी तक यात्रा की। इस दौरान ग्रामीणों ने पहले लगातार बस सेवा बहाल करने की मांग की थी, लेकिन क्षतिग्रस्त सड़क के कारण बस संचालन रुक गया था। विधायक ने स्वयं बस में यात्रा करते हुए सड़क का निरीक्षण किया और अधिकारियों को करेरी से आगे सड़क मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
इसी दौरान उन्होंने कहा कि बस सेवा बहाली के लिए छोटी बस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि ग्रामीणों को नियमित परिवहन सुविधा मिलती रहे। इस अवसर पर एसडीएम धर्मशाला मोहित रतन और आरएम धर्मशाला साहिल कपूर भी मौजूद थे।
 











