सतलुज में छलांग लगाई या फिर डूब गया शलोटा का उमेश्वर, तलाश जारी

सतलुज में [डूबे शलोटा के उमेश्वर की तलाश जारी
सतलुज में [डूबे शलोटा के उमेश्वर की तलाश जारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

आनी। उपमंडल आनी के अंतर्गत बैहना के समीप एक व्यक्ति द्वारा सतलुज में छलांग लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। व्यक्ति ने छलांग लगाई है या फिर डूब गया। पुलिस इसकी जाँच कर रही है।
जानकारी के अनुसार आनी उपमण्डल के बैहना में एक व्यक्ति उमेश्वर् सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी गाँव शलोटा तहसील कुमारसैन जिला शिमला  ने बैहना के समीप सतलुज नदी में छलांग लगाई है, जो गहरे पानी में समा गया है।
जिसके बाद पुलिस द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही है और पुलिस के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी लापता व्यक्ति की तलाश में जुटी है।
Ads