भोरंज में शशि मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

0
10

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

भोरंज। असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने ग्राम पंचायत धीरड़ के नगरोटा गाज़ियां में आयोजित शशि मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया, यह टूर्नामेंट स्व. शशि ठाकुर की स्मृति में आयोजित किया गया, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया था।

इस दौरान राजीव राणा ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल तथा शिक्षा की ओर बढ़ने का संदेश दिया, उन्होंने कहा कि नगरोटा गाज़ियां और भोरंज क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस दिशा की जरूरत है, राणा ने भोरंज के हर गांव में खेल सुविधाएँ विकसित करने का संकल्प भी दोहराया। इस टूर्नामेंट में 14 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसका आयोजन युवा मंडल धीरड़ एवं युवा मंडल सौटा ने किया। कार्यक्रम में के.के.सी. और युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसी तरह अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया और राजीव राणा ने भोरंज में ओपन जिम, ग्राउंड डेवलपमेंट और नियमित खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने का भरोसा दिलाया।