उपलब्धि: फैशन मॉडलिंग प्रतियोगिता में सेंट बेड्स कॉलेज की शेफाली रपटा ने जीता मिस नॉर्थ जोन का खिताब

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला । वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन (डब्ल्यू फिटनेस फेडरेशन) की ओर से दस जून को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गवर्नमेंट कॉलेज संजौली में बॉडी-बिल्डिंग फिटनेस और फैशन मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिमला, किन्नौर और लाहौल और स्पीति जिले के प्रतियोगियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और फैशन मॉडलिंग में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस प्रतियोगिता में सेंट बेड्स कॉलेज शिमला की छात्रा शेफाली रपटा ने फैशन मॉडलिंग श्रेणी में मिस नॉर्थ जोन का खिताब जीता और उन्हें उसी श्रेणी में चैंपियन ऑफ चैंपियंस के रूप में सम्मानित किया गया।

 

ये भी पढ़ें: आनी: बश्ता सड़क मार्ग में बराड से आगे ढांक में दरारें, अप्रिय हादसों को न्यौता

 

वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन की ओर से इस फैशन मॉडलिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजक सूरज कंवर ने बताया कि डब्ल्यूएफएफ एक फिटनेस फेडरेशन है जिसका उद्देश्य हिमाचल के युवाओं को नशे से मुक्त करना है और ऐसी प्रतियोगिताओं और आयोजनों के माध्यम से फिटनेस और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि फैशन मॉडलिंग में सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन काबिलेगौर रहा और शेफाली रपटा ने प्रथम स्थान हासिल कर फैशन मॉडलिंग श्रेणी में मिस नॉर्थ जोन का खिताब जीता है। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में पूर्व डब्ल्यू एफ एफ विजेता रहीं मिस हिमाचल मिस हरिका और मिस उर्वशी चौहान ने बतौर विशिष्ट अतिथि व प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करने में निर्णायक की भूमिका निभाई।