आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद पत्नी ने गुस्से में आकर पति को बांध कर उसकी आंखों में मिर्च डालकर उसे आग के हवाले कर दिया और स्वयं वहाँ से भागकर दरवाजा बंद कर दिया। बताया जा रह, है कि यह पति पत्नी नेपाली मूल के है, जो शिमला के शरकला में किराए के मकान में रहते है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात के समय दंपति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आग से घिरे व्यक्ति की चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह दरवाजा खोला और पीड़ित व्यक्ति को बाहर निकाल कर IGMC पहुंचाया। जहां डाॅक्टरों ने पीड़ित को प्राथमिक उपचार देने के बाद PGI रैफर किया है।
यह भी पढ़े:- पी एम विश्वकर्मा योजना कारीगरों व शिल्पकारों के लिए होगी वरदान साबित- नवीन शर्मा
पीड़ित नेपाली आकाश ने बताया कि शनिवार देर रात को उसकी पत्नी रीना से उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उसके बाद उसकी पत्नी ने उसकी आंखों में मिर्च डालकर चारपाई से बांधकर उसे आग लगा दी, जिससे वह झुलस गया। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करवा लिया है। आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 342 व 307 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।