
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जिला शिमला स्थित ढली के कृषि उपज विपणन समिति (APMC) में बुधवार सुबह भारी लैंडस्लाइड होने से APMC के पांच कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और इसके साथ ही दो गाड़ियो को भी भारी नुकसान हुआ है। जिससे किसान भवन को खतरा पैदा हो गया है। यह लैंडस्लाइड बुधवार सुबह पौने 11 बजे हुआ है जिससे बिल्डिंग के कमरे के भीतर तक पत्थर पहुंच गए। गनीमत यह रही कि दिन के वक्त लैंडस्लाइड हुआ।
रात में किसान भवन में पुलिस जवान ठहराए हुए हैं, जो सेब सीजन के लिए शिमला के अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रैफिक रेगुलेट करने को तैनात किए गए है
इससे दो गाड़ियों को भी क्षति पहुंची है। अब किसान भवन को खाली करवा दिया गया है। यहां पर फिर से लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है। गौरतलब है कि APMC ने शिमला के ढली में किसानों की सुविधा के लिए किसान भवन बना रखा है। सेब सीजन के दौरान अमूमन इसमें पुलिस जवानों को ठहराया जाता है।
Ads
गाड़ी मालिक ओम चौहान ने बताया कि रात को गाड़ी पार्क की थी और सुबह के वक्त लैंडस्लाइड होने से गाड़ी को नुक्सान हुआ है हालांकि किसी व्यक्ति को जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
वही स्थानीय पार्षद कमलेश मेहता ने बताया कि सब्जी मंडी के पास पिछले महीने हुए भूस्खलन के चलते यह सड़क पहले ही वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। अब किसान भवन के पास इसी सड़क का पुराना डंगा धंस गया। इस डंगे के ठीक निचली ओर किसान भवन बना है। इस कमरे में डंगे के पत्थर और मलबा घुसा है, वहां पुलिस के जवान ठहरते हैं। घटना के समय से सभी ड्यूटी पर थे। डंगा ढहने के साथ ही अब यहां भूस्खलन भी शुरू हो गया है। बारिश के कारण मलबा गिरने के खतरे को देखते हुए पुलिस ने इस जगह को खाली करवा दिया है।