रक्तदान से हम किसी इंसान को जीवनदान दे सकते हैं। इसी मुहिम के तहत काम करते हुए जिन संस्थाओं ने पूरे प्रदेश में यह शिविर लगाए उन्हें निफा संस्था ने इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड से नवाजा है।
23 मार्च 2021 को निफा संस्था की ओर से पूरे देश में संवेदना मुहिम के अंतर्गत रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया था। इसके अलावा हिमालयन ब्लड डोनर्स, रक्तदान सेवा परिवार, सदैव फाउंडेशन, यूको आरसीटी सोलन, कांगड़ा सेवियर्स, धर्मशाला सेवियर्स, इंपॉसिबल, इमेजिन जिंदगी धर्मशाला जैसी कई संस्थाओं को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भागीदारी के प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया गया है। पिछले वर्ष शहीदी दिवस पर हिमाचल प्रदेश की 20 टीमों ने
लगभग ढाई हजार यूनिट रक्त इकट्ठा कर नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी। धर्मशाला में आयोजित रक्तदान कैंप में तरुण धीमान और शिमला में हिमांशी मारवाड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी। धर्मशाला में बीते दिन राज्यपाल ने संस्था की ओर से इन्हें यह सम्मान देकर सम्मानित किया।
निफा की प्रदेश अध्यक्ष सारिका कटोच ने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए बहुत सम्मान का विषय है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले ने यह कैंप लगाकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है। निफा हिमाचल की सह प्रमुख हिमांशी जी ने कहा कि संवेदना मुहिम के तहत 23 मार्च 2021 को शिमला जिला में 4 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया था। सत्या फाउंडेशन के अध्यक्ष शुभंकर सूट ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।