शिमला सुरक्षित, पर्यटन प्रभावित नहीं: गौरव शर्मा

0
15

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी गौरव शर्मा ने कहा कि प्रदेश की राजधानी शिमला पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है और हालिया आपदा से इसका पर्यटन प्रभावित नहीं हुआ है। गौरव शर्मा ने प्रेस बयान में कहा कि कुछ मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा फैलाई जा रही भ्रांति गलत है और इससे पर्यटकों में डर का माहौल बन रहा है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरे बरसात के दौरान शिमला-कालका रोड और शिमला-कालका रेल सेवा बाधित नहीं हुई। गौरव शर्मा ने सरकार से विशेष अभियान चलाकर पर्यटकों को भरोसा दिलाने का आग्रह किया और पर्यटन क्षेत्र को बचाने पर जोर दिया और साथ ही उन्होंने भ्रामक प्रचार फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने और देश-विदेश के पर्यटकों को शिमला आने के लिए आमंत्रित करने की अपील की गई।