आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जिला के कोटखाई में एक तीन मंजिला भवन गिरने की सूचना है। जानकारी के अनुसार कोटखाई में कोकुनाला के समीप एक तीन मंजिला भवन बीती गिर गया। बताया जा रहा है कि भवन मालिक अपना सामान तक अंदर से नही निकाल पाए जिस कारण लाखो का सामान बर्बाद हो गया।
यह हादसा रात करीब 9 बजे पेश आया। मकान मालिक मनी विकास ने बताया कि कल दोपहर 1 बजे जैसे ही इस बात का आभास हुआ की बिल्डिंग में दरारे पड़ गई है तो हम बिल्डिंग से बाहर आ गए थे लेकिन उसके अंदर रखा सारा सामान नही निकाल पाए ।
उन्होंने कहा की इस बिल्डिंग में 8 कमरे और एक गैराज था लेकिन सारा सामान अंदर ही दब गया है। मौके पर पहुचे चेतन बरागटा ने बताया कि यह एक दुखद हादसा है।
चेतन बरागटा ने प्रशासन पर पीड़ित परिवार को डराने धमकाने के भी आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उपायुक्त से मिल कर हर संभव मदद दिलाने की कोशिश की जाएगी।
भवन गिरने के कारण उसका सारा मलबा बीच सड़क में आ गया जिस कारण कुछ समय तक ठियोग-हाटकोटी रोड कुछ समय बाधित रहा लेकिन प्रशासन द्वारा मशीनरी की मदद से रात करीब 1 बजे मलवा हटा कर परिवहन व्यवस्था को दरुस्त किया गया।