शिव्या बालनाटाह की मासूम जीत — बेबी ओलंपिक्स में चमकी हिमाचल के रोहड़ू की लाडली

0
63

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

शिमला । रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गाँव की नन्ही प्रतिभा शिव्या बालनाटाह ने New India Baby Olympic Games (NIBOG) Season 3, Bangalore 2025 में शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।

सिर्फ 38 महीनों की उम्र में शिव्या ने Running Race Game में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए NIBOG Medal और Certificate of Achievement हासिल किया। भारत के अलग-अलग हिस्सों से आए बच्चों के बीच शिव्या ने अपनी फुर्ती, आत्मविश्वास और उत्साह से सबको प्रभावित किया। यह आयोजन Phase-3 Entertainments द्वारा आयोजित किया गया था, जिसके स्पोर्ट्स पार्टनर Decathlon रहे।

उनके माता-पिता अभय बालनाटाह और आकांक्षा बालनाटाह, तथा दादा रविकांत बालनाटाह ने गर्व जताते हुए कहा —
“ईश्वर हमारी नन्ही शिव्या को यूँ ही आगे बढ़ने की शक्ति दें, उसे लंबी उम्र और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान करें।” 🙏

✨ इससे पहले भी शिव्या ने केवल 1 साल 11 महीने की उम्र में 40 देशों के झंडे और राजधानियाँ पहचानकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था और IBR Achiever Award से सम्मानित हुई थीं।

नन्ही शिव्या आज पूरे बालनाटाह परिवार, अन्द्रेव्ठी गाँव, रोहड़ू, और हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का प्रतीक हैं।
ईश्वर करे उसकी यह प्रतिभा यूँ ही खिलती रहे और वह जीवन में नई ऊँचाइयाँ छूती जाए। 🌸