शूलिनी विश्वविद्यालय ने शुरू की आईसीएफ लेवल 1 कोचिंग ट्रेनिंग की दूसरी बैच

0
14

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

सोलन| शूलिनी विश्वविद्यालय ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय कोचिंग संघ (ICF) लेवल 1 कोच प्रशिक्षण कार्यक्रम की दूसरी बैच की शुरुआत कर दी है। यह विश्वविद्यालय देश का पहला और एकमात्र ऐसा संस्थान है, जो यह वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त कोचिंग सर्टिफिकेशन प्रदान करता है। यह 12 सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम कुल 70 घंटे का है, जिसमें कोचिंग की बुनियादी बातें, नैतिकता, व्यावहारिक अभ्यास, मेंटरशिप और आत्मनिरीक्षण शामिल हैं। इस कार्यक्रम लाइव ऑनलाइन सत्रों और सहकर्मी अभ्यास समूहों के माध्यम से संचालित किया जाता है।

इस दौरान शूलिनी की आईसीएफ मान्यता प्राप्त कोच पायल खन्ना ने बताया कि यह कोर्स व्यवसायिकों, शिक्षकों, उद्यमियों और कोचिंग करियर के इच्छुकों के लिए बेहद लाभकारी है, जो नेतृत्व विकास और संगठनात्मक वृद्धि में मदद करता है। शूलिनी विश्वविद्यालय ने इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत में कोचिंग प्रशिक्षण के क्षेत्र में नया मानक स्थापित किया है।