सिल्वर मेडल विजेता निषाद कुमार का ऊना पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

ऊना : टोक्यो पैरालंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम रौशन करने वाले अंब निवासी निषाद कुमार का जोरदार स्वागत हुआ. मैहतपुर में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने निषाद को स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.

Ads

इस अवसर पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि निषाद ने टोक्यो पैरालंपिक में हाई जंप में सिल्वर मेडल जीतकर भारत के साथ-साथ ऊना जिला का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि अंब उपमंडल के बदाऊं जैसे छोटे से गांव से निकलकर इतने बड़े मंच पर पदक जीता एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए निषाद की कड़ी मेहनत व दृढ़ संकल्प के साथ-साथ उनके कोच को भी बधाई. उन्होंने कहा कि टोक्यो पैरालंपिक व ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. केंद्र सरकार खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रही है. खेलो इंडिया अभियान मोदी सरकार ने शुरू किया है, जिसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं और उम्मीद है कि आने वाली स्पर्धाओं में भारत का प्रदर्शन और बेहतर होगा.

टोक्यो पैरालंपिक में ऊंची कूद प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर वापस लौटे निषाद कुमार का मैहतपुर से लेकर जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया. युवा सेवा एवं खेल विभाग ऊना ने भी निषाद कुमार को सम्मानित किया गया. इसके अलावा हिमोत्कर्ष, इनरव्हील क्लब ऊना, ऊना जनहित मोर्चा तथा राम लीला कमेटी ने भी एमसी पार्क के प्रांगण में निषाद कुमार को सम्मानित किया गया.

निषाद कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार ने उन्हें खेल अभ्यास के लिए हर-प्रकार का सहयोग दिया गया, जिस कारण मैं आज टोक्यो पैरापंलिक में पदक जीतने में सफल हुआ हूं. निषाद ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं को खेल के प्रति काफी प्रोत्साहित कर रही है. उन्होंने युवाओं से आहवान किया है कि वह नशों से दूर रहकर खेलों में अपना भविष्य बनाएं. उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है.

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, एपीएमसी ऊना के अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा, निषाद कुमार के कोच विक्रम चौधरी, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, हिमोकर्ष परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र कंवर उपस्थित रहे.