सिराज कॉलेज ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।

Siraj College celebrated Annual Prize Distribution Function.

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

मंडी( सिराज)।राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सराज लंबाथाच में  वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि Y.P. Sharma सेवानिवृत्त प्राचार्य ने शिरकत की, इस विशेष अवसर पर उनके साथ प्रधान ग्राम पंचायत सुनह (लंबाथाच) हेम राज , कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान भीम सिंह, सहित सभी मेंबर उपस्थित रहे। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और सत्र 2022-23 की रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये और मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।