सिरमौर जिला युवा कांग्रेस ने आपदा राहत कोष में दिया एक लाख रुपये का अंशदान

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला । सिरमौर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेन्द्र जालटा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा राहत कोष-2023 के लिए एक लाख रुपये का चेक उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की उपस्थिति में भेंट किया। मुख्यमंत्री ने अंशदान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के योगदान आपदा प्रभावितों की मदद में अमूल्य हैं।

 

यह भी पढ़े:-वॉशिंगटन एप्पल इंपोर्ट ड्यूटी घटाने के मामले पर भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आमने-सामने

 

उन्होंने लोगों से आपदा राहत कोष के लिए उदारतापूर्वक अंशदान का आग्रह भी किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस शिलाई के अध्यक्ष अरूण ठाकुर, पच्छाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष भगनाल और सिरमौर जिला युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।