सिरमौर: नाकाबंदी में पुलिस से बचने की कोशिश में 20 फ़ीट नीचे गिरा बोलेरो कैंपर,  ड्राइवर फरार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला/सिरमौर। जिला के हरिपुरधार के अंतर्गत नौहराधार बाजार के करीब बुधवार देर रात पुलिस चेकिंग से बचने के लिए भाग रही एक बोलेराे कैंपर 20 फीट गहरी खाई में गिर गया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ड्राइवर भाग निकला। पुलिस को बोलेरो कैंपर से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें: मौसम: हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित, उटपुर में गौशाला गिरने से तीन मवेशियों की मौत

जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे जब एक बोलेरो कैंपर हरिपुरधार की और से नौहराधार की तरफ आ रही थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया। चालक ने नाका देखकर गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा। इस बीच गाड़ी थोड़ा आगे जाकर सड़क से नीचे पलट गई।

पुलिस तुरंत गाड़ी के पास पहुंची, मगर तब तक चालक फरार हो चुका था। पुलिस ने गाड़ी चेक की तो उसमें से तीन पेटी देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने चालक ओम प्रकाश के खिलाफ लाइसेंस व परमिट के बिना भारी मात्रा में देसी शराब ले जाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।