मौसम: हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित, उटपुर में गौशाला गिरने से तीन मवेशियों की मौत

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी माॅनसून पूरी तरह से सक्रिय रहने से कई स्थानों पर भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। पिछले 24 घंटों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई जो आज भी जारी रही। राजधानी शिमला में देर शाम हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सड़कों और दुकानों में कई स्थानों पर पानी भर गया। थोडी देर के लिए सड़कें सुनसान हो गई।

मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में चार अगस्त तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। शुक्रवार को प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। हांलाकि मैदानी जिलों के लोगों को भी गर्मी से कुछ राहत मिली है। रोहतांग दर्रा के साथ ऊंची पहाडियों में हल्का हिमपात होने से तापमान में गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें: कोटखाई में कार हादसे में तीन महिलाओं की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, भेजा आईजीएमसी

सोलन जिले में बुधवार से हो रही बारिश से कंडा धर्मपुर संपर्क मार्ग धंस गया, जिससे यातायात ठप हो गया है। जिला प्रशासन ने सभी उपमंडलों से नुकसान से संबंधित रिपोर्ट मांगी है। कांगडा और कुल्लू जिले में भारी बारिश के कारण घाटी का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लारजी-सैंज मार्ग रात को छह घंटे तक अवरूद्ध रहा। जिले में भूस्खलन व पत्थर गिरने से एक दर्जन के करीब सड़क मार्ग प्रभावित हुए है।

उटपुर में गौशाला गिरने से तीन मवेशियों की मौत जबकि एक मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार कांगड़ा जिले के बैजनाथ में 142 मिमी, बिलासपुर और जुब्बर हट्टी में 85 मिमी, अर्की और अगर में 66 मिमी, धर्मशाला 65 मिमी, बल्द्वाडा और पछाद में 64 मिमी, हमीरपुर और नादौन 62 मिमी, कंडाघाट में 61 मिमी, पंडोह में 56 मिमी और पालमपुर में 50 मिमी बारिश हुई। कसौली में 48 मिमी, गंभरोर 46 मिमी, बरठी और भरारी 45 मिमी, मनाली में 44 मिमी, नैना देवी 39 मिमी, जोगिंद्रनगर 38 मिमी, सोलन में 37 मिमी, राजगढ़ में 30 मिमी, कुफरी में 29 मिमी, धरमपुर, मंडी और शिमला में 28 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।

ऊना में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री रहा जबकि भुंतर में 30.7, सुंदरनगर में 28.5, कांगड़ा 29.9, चंबा में 30.0, सोलन में 27.0, बिलासपुर में 30.5, हमीरपुर में 30.2, नाहन में 26.3, धर्मशाला में 28.4, केलांग में 23.6, कल्पा में 22.2, शिमला में 22.5, कुफरी 15.2 और डलहौजी में 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।