आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश में शनिवार को छठे वित्तायोग का गठन कर दिया गया है। इस संबंध में प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने अधिसूचना जारी कर दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को इस छठे वित्तायोग का अध्यक्ष बनाया गया है। ये एक कैबिनेट रैंक का पद है, जिसमें मंत्रियों को मिलने वली सारी सुविधाएं सतपाल सिंह सत्ती को भी मिलेंगी।
अध्यक्ष पद के अलावा इस आयोग में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव को इसका सदस्य बनाया गया है। जबकि राज्य के योजना सलाहकार इस आयोग के एक्स ऑफिशियो सदस्य सचिव होंगे। आयोग इन संस्थानों के लिए संसाधनों के आवंटन की भी सिफारिश करता है। यह वित्त आयोग पंचायतों और नगर निकायों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करता है।