एसजेवीएन ने चलाया विशेष कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, तीन दिन में सत्रह सौ व्यक्तियों ने लगाया टीका

एसजेवीएन ने चलाया विशेष कोरोना वैक्सीनेशन अभियान
एसजेवीएन ने चलाया विशेष कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। एसजेवीएन ने अपने शिमला स्थित कारपोरेट मुख्‍यालय में तीन दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान चलाया। बुधवार को इसका तीरा दिन था। इस तीन दिवसीय विशेष कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में सत्रह सै लोगों ने टीका लगाया। लाभार्थी व्‍यक्तियों में एसजेवीएन के कर्मचारी, विभिन्‍नठेकेदारों द्वारा तैनात संविदात्‍मक कामगार, सुरक्षा कर्मी एवं स्टाफ, उनके परिवार के पात्र सदस्‍य तथा आसपास के लोग शामिल थे।

ये भी पढ़ें: गुलजारीलाल नंदा फाउंडेशन की मांग, जल नीति को जल निधि बनाने पर जोर दे जयराम सरकार

नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,एसजेवीएन ने बताया कि इस विशेष टीकाकरण अभियान का उद्देश्‍य वैश्विक महामारी की दूसरी लहर का सामना करने में एसजेवीएन का एक प्रयास है।  इसके  अतिरिक्‍त, वैक्‍सीन की पहुंच लोगों तक स्‍थापित करने में यह अभियान एसजेवीएन का एक योगदान है। इस प्रकार के कार्य कोविड-19 के उन्‍मुलन के लिए सरकार के विज़न के प्रयासों को मजबूती प्रदान करने के लिए एसजेवीएन की पहलों की श्रृंखला में से एक है।  विशेष टीकाकरण अभियान को आरंभ में दो दिनों के लिए योजनाबद्ध किया गया था, जिसे स्‍थानीय लोगों से अत्‍याधिक प्रतिभागिता मिली और इस अभियान को और एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया।

शर्मा ने बताया कि 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी तथा 412 मेगावाट रामपुर जलविद्युत स्‍टेशनों में 13 एवं 14 जून,2021 को और दो विशेष टीकाकरण शिविरों को लगाने की योजना है।  इसके अतिरिक्‍त, हमीरपुर में धौलासिद्ध जलविद्युतपरियोजना के लिए भी एक टीकाकरण शिविर शेड्यूल किया जा रहा है। इस विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन फोर्टिस हेल्‍थकेयर, मोहाली के सहयोग से किया गया है।  एसजेवीएन के परियोजना अस्‍पतालों के डॉक्‍टर और पैरा-मेडिकल स्‍टॉफ भी इस टीकाकरण अभियान के सफल आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल है।