केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी भाजपा सरकार लोकतांत्रिक ढांचे को खत्म करने में लगी- चम्पा ठाकुर

Sloganeering against the central government, the BJP government is engaged in destroying the democratic structure - Champa Thakur

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी ।   राहुल गांधी के समर्थन में निकली काग्रेंसीयो की रैली की, .राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के चलते कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश सहित हिमाचल में धरना प्रदर्शन का दौर जारी है, अब तो हर ब्लॉक तक ये चिंगारी पहंुच चुकी है, मंडी कांग्रेस ने गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतांत्रिक ढांचे को खत्म करने में लगी है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है ।

 

हाथों में डंडे, झंडे लेकर सड़कों पर उतरे ये लोग कोई और नही है बल्कि काग्रेंस के लोग है जो अपने नेता राहुल के समर्थन में उनके साथ चल रहे है और केन्द्र सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर रहे है, हाथों में डंडे, झंडे है, जिसमें राहुल डरो मत के स्लोगन भी लिखे हुए है, और केन््रद सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हो रही है,

कांग्रेस , नेता चम्पा ठाकुर अध्यक्षता में रोष प्रदर्शन किया और धरना दिया । कांग्रेस नेत्री चम्पा ठाकुर ने कहा कि उनके नेता के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा पूरी तरह से बौखला चुकी है।  चम्पा ने कहा कि केंद्र सरकार की तानाशाही नीति के खिलाफ आगे भी आवाज बुलंद करती रहेगी । उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के द्वारा लोकसभा में अदानी का मुद्दा जोरो से उठाने के कारण ही भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ सोची-समझी रणनीति तैयार कर उनकी सदस्यता को रद्द करवाया है जिसका विरोध सभी विपक्षी दल भी कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है और केंद्र सरकार की तानाशाही को दर्शाता है उन्होंने आरोप लगाया कि देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन हो रहा है और कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ आगे भी विरोध करती रहेगी ।