हिमपात: चौपाल में भारी हिमपात से सड़कें अवरुद्ध, सामान्य जनजीवन प्रभावित

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

   

शिमला: जिला शिमला के चौपाल उपमंडल में हिमपात जारी रहने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है लगातार बीते रोज से हो रहे हिमपात से चौपाल मुख्यालय पर डेढ़ फुट के करीब बर्फ दोपहर 2बजे तक पड़ चुकी थी। बर्फ निचले क्षेत्र नेरवा तक टच कर चुकी है। हिमपात के लगातार जारी रहने से समूचा क्षेत्र शीत लहर की चपेट में आ गया है।

हिमपात से चौपाल शिमला मुख्य मार्ग बंद हो गया है लोगो को बंद सड़को की वजह से भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है खास तौर से स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शिमला पहुचने वाले मरीजों के लिए बंद सड़के चौपाल के समूचे क्षेत्र में आफत साबित हो रही है अंदर गांव से चौपाल सिविल अस्पताल आदि पहुचने के लिए भी चौपाल क्षेत्र की ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य सड़कों के  बंद पड़ जाने से चौपाल अभी भी दूर की दुनिया से कटा हुआ है ।

 

भारी हिमपात होने से चौपाल की अधिकांश सड़के जाम हो गई है चौपाल शिमला मुख्य मार्ग के बंद हो जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा परिवहन ब्यवस्था के ठप रहने से चंबी की तरफ से चौपाल आने वाले लोगो को पैदल ही आना पड़ा।

 

चौपाल पुलबाहल मार्ग के हिमपात के चलते बंद हो जाने से चौपाल सराह क्यारी लिंगजार झोकड़  भालू  सराह ,झोकड़, मंडोली, आने वाले लोगो को पैदल रास्तो से गंतब्य तक पहुचना पड़ा ,चौपाल माटल चौपाल मड़ावग चौपाल शंगडोली चौपाल ठुडना थरोच आदि की गांव को जोड़ने वाली अधिकांश  सड़के जाम पड़ गई है।

 

उधर चीन्द,कोठी आहनोग मालत धारछडी सेरटी  के लोगो को जरूरी वस्तुएं समान आदि के लिए बर्फ से बंद रास्ते की वजह से देईया पैदल आना पड़ा  जिस कारण यहाँ के वासियों के लिए सर्दी ज्यादा कठिन बन गई है। 2 दिन की बर्फ बारी ने चौपाल की ब्यवस्था को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया है हालांकि लोक निर्माण विभाग विद्युत विभाग आइपी एच् विभाग ब्यवस्था को सुचारू करने में चौपाल में जुटे हुए है।

 

उधर हिमपात होने से बागवान खुश है लम्बे समय के बाद हुए फिर दोबारा हुए हिमपात को आने वाली सेब की फसल के लिए संजीवनी मान रहे  लेकिन रोजी रोटी दिहाड़ी कमाकर जीवन चला रहे लोगों के लिए इस बार की सर्दी आफत बन गई है ढाबा टी स्टॉल टिपेयर वर्क  इत्यादि सभी ब्यवस्थाए प्रभावित हुई है।

क्या कहता है विभाग

चौपाल शिमला मार्ग को  खोले जाने का कार्य प्रगति पर है  सड़क को खोले जाने के लिए मशीनरी लगी हुई है सड़को को खोला जा रहा है।

 

चौपाल की बिजली बीते रोज वीरवार को सायंकाल  रिस्टोर कर दी थी विजली ब्यवस्था को चौपाल में सुचारू करने के प्रयास जारी है लगा तार स्टाफ लाइन पर कार्यरत है।