लक्कड़ बाज़ार पाठशाला में चल रहे NCC कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमरा

विभिन गतिविधियों में  सफल रहे प्रतिभागियों को समृति चिन्ह देकर किया सम्मानित, सभी बच्चों को दी उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। जिला शिमला के राजकीय कन्या वरिष्ठ पाठशाला लक्कड़ बाज़ार में (NCC) के समापन समारोह में शिमला के सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमरा मुख्य अतिथि शामिल हुए,और उन्होंने दीप प्रजवालित कर समारोह की शरुवत की ,इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ट पाठ शाला लक्कड़ बाज़ार मे पाठ शाला की वाइस प्रिंसिपल  मधु वरिष्ठ ने मुख्य अथिति का स्वागत किया और पाठशाला की तरफ से मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गिया।

शिमला के राजकीय कन्या वरिष्ठ पाठशाला लक्कड़ बाज़ार की NCC की इंचार्ज मिनल शर्मा ने पाठशाला में चल रहे NCC के 7 दिन से चल रहे कार्यकम के बारे मे जानकारी दी और कार्यकम मे भाग ले रही छात्राओं की गतिविधियों के बारे मे बताया। 

 

 

NCC के समापन समारोह के अंत मे मुख्य अतिथि हिमांशु कुमरा ने विभिन गतिविधियो मे सफल रहे प्रतिभागियों को समृति
चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन मे हिमांशु कुमरा ने सभी बच्चों को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । आखिर मे राजकीय कन्या वरिष्ट पाठ शाला लक्कड़ बाज़ार की विइस प्रिंसिपल ने मुख्या अथिति और सभी स्टाफ का धन्यवाद किया।

 

 

 

 

यह भी पढ़े:- दिलवाले मुख्यमंत्री के प्रेम से अभिभूत है हिमाचल उत्सव-मुकेश शर्मा 

 

हिमांशु कुमरा ने स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मधु वरिष्ट, और NCC की इंचार्ज मिनल शर्मा का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी माता उमा कुमरा,उनकी धर्मपत्नी सन्तोश कुमरा,व बेटा आर्यन कुमरा भी ऊपस्थित रहे।