आदर्श हिमाचल ब्यूरों
चिड़गांव। तहसील कल्याण अधिकारी, चिड़गांव के द्वारा विकास खंड चिड़गांव में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिविर की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी (नागरिक) रोहड़ू, धर्मेश रामोत्रा ने की, उपमंडलाधिकारी ने नागरिक संरक्षण अधिकार अधिनियम, 1955 और अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह पहल समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस दौरान शिविर में पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि पंजीकृत मामलों की जांच समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए और मासिक रिपोर्ट तहसील कल्याण अधिकारी को प्रस्तुत की जाए और साथ ही तहसील कल्याण अधिकारी को लाभार्थियों तक राहत समय पर पहुंचाने और पंचायत स्तर पर नियमित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त (विकास)-सह खंड विकास अधिकारी चिड़गांव, थाना प्रभारी चिड़गांव, तहसील कल्याण अधिकारी चिड़गांव, नायब तहसीलदार चिड़गांव सहित 50 से अधिक पंचायत प्रतिनिधि, जिनमें जिला परिषद सदस्य, बी.डी.सी. सदस्य, प्रधान, उपप्रधान एवं वार्ड सदस्य उपस्थित रहे थे।
 











