आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। जिला सोलन के नौणी कोविड केयर सेंटर से मंगलवार सुबह अचानक एक कोरोना संक्रमित युवक बाथरूम की खिड़की से कूदकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी और दोपहर बाद सोलन के समीप उसे पकड़ लिया। उत्तर प्रदेश से सोलन पहुंचने पर युवक को क्वारंटीन किया गया था।
यह भी पढ़ें: अग्निकांड: किन्नौर की खबांगी पंचायत में एक मकान में लगी आग से लाखों की संपत्ति राख
कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग ने युवक को नौणी शिफ्ट कर दिया। एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोबारा कोविड केयर सेंटर पहुंचा दिया गया है।