आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। शहर के खूँड़ीधार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां स्थानीय लोगों ने एक आवारा कुत्ते के मुँह में किसी इंसानी हाथ को दबा कर ले जाते हुए देखा तो आतंकित हो गए। वहीं इलाके में दहशत का माहौल है , इलाके में आसपास कहीं महिला के शव होने की भी आशंका जताई जा रही है ।
स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी ,पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुटी। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया सोलन के खूंडीधार में आज एक महिला का आधी बाजु के साथ हाथ मिलने से इलाके में दहशत माहौल है स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी।
पुलिस व स्थानीय लोगों ने मिलकर हाथ को ढूंढा। स्थानीय लोगों के अनुसार जब वह नलके से पानी भर रहे थे तो उन्होंने देखा की एक काळा रंग का कुत्ता मुंह में किसी आदमी की कटी हुई बाजू सड़क से नीचे झाड़ियों की तरफ ले जा रहा है। जब तक वह कुत्ते को पकड़ पाते कुत्ता वहा से भाग गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बाजू को ढूंढा और कार्यवाही शुरू की है। स्थानीय लोग कयास लगा रहे हैं कि कहीं आसपास किसी महिला का शव हो सकता है। बाइट