आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन : काॅस्मो फराईट्स लिमिटेड वीपीओ जाबली, सोलन में 26 पदों को भरने के लिए 31 जनवरी तक आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं। यह जानकारी जिला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने आज दी।
संदीप ठाकुर ने कहा कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बीटेक इलैक्ट्राॅन्क्सि, एमबीए मार्केटिंग, बीटेक, मैकेनिकल मशीनिस्ट तथा फिटर निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार जिला रोजगार कार्यालय सोलन के ईमेल पते ypsolan@gmail.com,deo-sol-hp@nic.in पर अपना बायोडाटा प्रेषित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार जिला रोजगार कार्यालय सोलन के ईमेल पते ypsolan@gmail.com,deo-sol-hp@nic.in पर अपना बायोडाटा प्रेषित कर सकते हैं।