सोलन: सोलन के राधास्वामी सत्संग घर में बने कोविड मेकशिफ्ट हॉस्पिटल में छह दिनों से चली आ रही नर्सो की हड़ताल आज देर शाम समाप्त हो गई। हिमाचल प्रदेश सरकार में स्वस्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल ने नर्सो से मिलकर उनकी हड़ताल को समाप्त करवाया। स्वस्थ्य मंत्री के साथ एसडीएम सोलनअजय यादव ,सीएमओ सोलन डॉ राजन उप्पल डॉ वी के गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने नर्सो की माँगो को गंभीरता सुना और मौके पर ही आउटसोर्सिं कम्पनी प्रबंधन से मोबाइल पर बात की और काम पर रखी गई नर्सों को आ रही समस्याओं को जल्द निपटने के आदेश दिया। गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर का खतरा सर पर है। इससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। जिसके लिए मेकशिफ्ट हॉस्पिटल भी बनाये गए है। और उसमे कार्य करने के लिए निजी कंपनी द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से स्टाफ व् नर्सों को नियुक्त किया गया है लेकिन सोलन में आउटसोर्स के जरिये रखे गए स्टाफ की न तो समय पर निर्धारित पगार मिल रही थी न ही किसी तरह के इन्सेंटिव दिया जा रहा है यह तक की कुछ नर्सो को तो जोइनिंग लेटर तक नहीं उपलब्ध करवाया गया था। जिसको लेकर पिछले छह दिनों ने कोविड मेकशिफ्ट हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ हड़ताल पर था। स्टाफ को आ रही समस्या को स्वस्थ्य विभाग व् जिला प्रशासन द्वारा सुलझाने का हरसंभव प्रयास किया गया लेकिन सभी प्रयास बेनतीजा रहे वही आज स्वस्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल ने स्वयं नर्सो से मिलकर इस हड़ताल को समाप्त करवाया।
इस अवसर पर स्वस्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल ने कहा कि नर्सो द्वारा उनके समक्ष मांगे रखी गई है जिसमे सैलरी व् इन्सेंटिव के संशय को दूर किया जायेगा उन्होंने कहा कि यदि कोई अनियमता आउटसोर्स कंपनी द्वारा किया गया होगा तो कंपनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी सटाफ हो हरसम्भव सहायत का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा
वही आउटसोर्स पर राखी गई नर्सो ने स्वस्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया और सुबह से डियूटी पर जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा