भाविता जोशी
सोलन। पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू ने जिला सोलन में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की लड़कियों के लिए चयन परीक्षा 11 दिसंबर, 2021 शनिवार को आयोजित की जाएगी। बता दें कि पाइनग्रोव स्कूल ने जिला सोलन की नौ छात्राओं को चयनित किया था और वे आज भी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है। चयनित होने के लिए छात्रा को हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
छात्रा प्रथम कक्षा से ही सरकारी पाठशाला में पढ़ रही हो और छात्रा की आयु 9 वर्ष से अधिक और 12 वर्ष से कम होनी चाहिए तथा वर्तमान में पांचवी कक्षा में पढ़ रही हों। चयन परीक्षा के आधार पर दो सर्वश्रेष्ठ छात्राओं को पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में प्रवेश दिया जाएगा। इन छात्राओं को पाइनग्रोव स्कूल द्वारा निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। पाइनग्रोव स्कूल सीबीएसई, आईपीएससी, आईएवाईपी और एनसीसी बिट्रिश काऊंसिल आईएसओ 9001.2000 से प्रमाणित है।
पाइनग्रोव स्कूल हिमाचल प्रदेश का एक प्रतिष्ठित विद्यालय है और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है। पाइनग्रोव स्कूल ने डीसी सोलन के माध्यम से शिक्षा विभाग सोलन को सूचित किया है कि वह अपने बलबूते पर गरीब परिवारों की लड़कियों की सहायता कर रहे हैं। वहीं पाइनग्रोव स्कूल ने ऐसी ही गरीब परिवारों की लड़कियाँ जो पढ़ाई में होशियार हो उनको अपने स्कूल जिला सोलन में शिक्षा देने की जिम्मेवारी इस वर्ष भी लेने की रुचि प्रस्तुत की है।
यदि ऐसे बच्चों की सहायता की जाए तो वे जीवन में अच्छी नौकरी प्राप्त करके अपने उद्देश्य में सफल हो सकती हैं। यह योजना हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के गरीब और पिछड़े परिवारों में एक उम्मीद की किरण ला सकती है। पाइनग्रोव स्कूल पहले से ही समाजसेवा करने में जुटा हुआ है। अब गरीब परिवारों की लड़कियों को अपने निजी स्कूल में शिक्षा देने की जिम्मेवारी लेकर पाइनग्रोव स्कूल समाजसेवा में अनूठी पहल कर चुका है। गत वर्ष यह परीक्षा कोविड के कारण रद्द कर दी गई थी।











